बरेली में आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने से युवतियों-महिलाओं को मिली राहत, 350 रुपये फीस जमा कर बनवाया लाइसेंस
बरेली में अमर उजाला कार्यालय परिसर में रविवार को आयोजित शिविर में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए में 400 से अधिक युवतियों वह महिलाओं ने लाइसेंस के लिए पंजीकरण करवाया.
इनमें 130 ने पंजीकरण शुल्क जमा किए. जिसमें 57 के लाइसेंस बनने की प्रक्रिया देर शाम तक पूरी की गई.
अगले रविवार को भी आयोजित होने वाले शिविर में अन्य आवेदकों के लर्नर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदक का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है.
परिवहन विभाग से आए अधिकारियों ने बताया कि लर्नर लाइसेंस बनने के एक महीने बाद से लेकर छह महीने के अंदर स्थायी लाइसेंस बनवाना होता है
एनआईसीए न्यूज़
(बंटी शर्मा, अर्जुन नगर, आगरा)
संवाददाता/कैमरा मैन/इन्वेस्टीगेटर