
रैगर समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियो लेकर गांवों का भ्रमण कर प्रचार प्रसार किया।
रैगर समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियो लेकर गांवों का भ्रमण कर प्रचार प्रसार किया।
दिनाँक 14 सितम्बर 2025 को अखिल भारतीय रैगर महासभा की कार्यकारिणी द्वारा आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 की तैयारियों को लेकर टीम बना कर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर प्रचार - प्रसार कर समारोह में उपस्थित होने की अपील की गई।
जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट ने बताया कि पिछली बैठक में किये गए निर्णयानुसार महासभा एवं युवा प्रकोष्ठ की सयुंक्त टीम बना कर जिले के विभिन्न गांवों क्रमशः सोजत, सोजत रोड़, सियाट, बगड़ी नगर, हरियामाली, कंटालिया, शेखावास एवं विभिन्न गाँव- ढाणियों डोर टू डोर पेम्पलेट वितरण किए गए एवं कार्यक्रम के लिए धन संग्रह किया गया।
इन दौरान युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवेंद्र मौर्य, महासचिव किशन खोरवाल, पाली अध्यक्ष शहर अमित बालोटिया, महासचिव युवा प्रकोष्ठ मनीष तिलक भट्ट, पाली ब्लॉक अध्यक्ष राकेश बोहरा, उपाध्यक्ष मुकेश जगरीवाल, युवा प्रकोष्ठ पाली ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सुखाड़िया , सचिव भूपेंद्र भट्ट , दिनेश बालोटिया एवं अन्य साथ रहे।
भ्रमण के दौरान श्री प्रकाश सिंगाड़िया सेवानिवृत्त उप निदेशक (शिक्षा विभाग),श्री जमना लाल रेगर स्टेशन अधीक्षक, श्री ओम प्रकाश मोसलपुरिया, श्री हजारी मल मौर्य,
श्री लिखमाराम बालोटिया, बगड़ी नगर रैगर समाज अध्यक्ष श्री प्रकाश भट्ट एवं श्री दीपक भट्ट ,श्री गोमा राम भंडारी, श्री हापु राम बालोटिया का सराहनीय योगदान रहा