
69वी जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में माल का खेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 6 गोल्ड, 2 सिल्वर ,7 ब्रांच मेडल जीत खेल जगत में नाम किया रोशन
भीलवाड़ा....(सोराज सिंह चौहान)
69 वी 17व19 वर्षीय छात्र-छात्रा जिला स्तरीय वुशु खेल प्रतियोगिता सेंटवाज जीवन ज्योतिन विद्यालय आसींद में आयोजित हुई। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालका खेड़ा के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिसके अंतर्गत 6 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर, 7 ब्रांच मेडल जीत जीत कर खेल जगत में नाम रोशन किया।*
*प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके अंतर्गत 6 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल, सात ने ब्रांच मेडल जीतकर खेल जगत में क्षेत्र का नाम रोशन किया।*
*प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्षीय छात्र अंशुल कुमार,छात्रा अनीता गुर्जर, अक्षित शर्मा, व 19 वर्षीय छात्र बनवारी बलाई,छात्रा आरुषि दरोगा, कृष्णा गुर्जर, ने गोल्ड मेडल जीता। इसी प्रकार 19 वर्षीय छात्र युवराज सिंह नरूका, छात्र शिवानी कंवर शक्तावत ने सिल्वर मेडल जीता एवं 17 वर्षीय प्रतियोगिता में भानु प्रताप सिंह, सूर्यभान सिंह, श्रवण बंजारा, एवं 19 वर्षीय छात्र आकाश बंजारा, गुलाब बंजारा, शिवानी मीणा, कोमल कराड ने ब्रांच मेडल जीतकर विद्यालय का खेल जगत में नाम रोशन किया।*
*विधित की यह विद्यालय अगले तीन सत्र से शिक्षा जगत में भी जिला व ब्लॉक में अग्रणीयस्थान रखकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है। इस प्रकार शिक्षा व खेल जगत में विद्यालय द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे क्षेत्र में खुशी की है।*