logo

दीन,दुखियों, कोरोना पीड़ितों से यारी है रुद्र सेना के प्रमुख-ऋतिक मौर्यवंशी "रुद्रा" की


वाराणसी।    अपने लिए जिये तो क्या जिये ये जीवन तो दूसरों के भलाई के लिए है ये चंद लाइने रुद्र सेना के प्रमुख एवं युवा शक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष-ऋतिक मौर्यवंशी "रुद्रा" पर बिल्कुल सटीक बैठती है। आज जहां इस स्वार्थी संसार मे लोग अपनों की मदद करने में कतराते है,यहाँ तक की सगा भाई सगा भाई के काम नही आता है। वही इसी समाज के दबे,कुचले दलितों,पिछड़ो के नेता ऋतिक मौर्यवंशी "रुद्रा"जैसे लोग भी है।

जिन्होंने अपना जीवन दीन हीन दुखियों की सेवा में समर्पित कर दिया पीड़ितों की सेवा में तन मन धन से लगे रहते हैं इस कोरोना काल के विपरीत परिस्थितियों में भी वह कोरोना पीड़ितों  की खूब मदद कर रहे हैं। कहते हैं काशी में भगवान का वास होता है भगवान को तो यहां की जनता नहीं जानती लेकिन ऋतिक "रुद्रा" को अपना भगवान मानती  हैं, गरीबो के लिए मेडिकल कीट अक्सीजन की भरपूर व्यवस्था की गई है जिससे उसके अभाव में किसी की मृत्यु न हो।

साथ में लगातार राशन और खाने पीने के सामान और लॉकडाउन में रोज सुबह और शाम दोनो टाइम भोजन टीम ऋतिक "रुद्रा" के सदस्य लगातार आम जनमानस तक पहुँचाने में लगे है। ऋतिक रुद्रा के कार्यकर्ता और उनके संस्था के तमाम पदाधिकारी घर-घर जाकर राशन वितरण का कार्य कर रहे है। प्रमुख ऋतिक "रुद्रा" ने कहा कि जब तक साँस में साँस है, गरीबो के लिए जरूरत पड़ने पर उनके खून का एक एक कतरा भी समाज के वंचितों के लिए समर्पित है।


98
14744 views
  
48 shares