logo

जनपद उधम सिंह नगर प्रशासन आदेश के अनुसार कल खुलेंगी राशन की दुकान

दिनेशपुर(ऊधम सिंह नगर)।  बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्तर की गाइड लाइन का पालन करते हुए थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने क्षेत्र के व्यापारियों को 14 मई प्रातः 7:00 बजे से 12 :00 बजे तक किराने की दुकान खोलने की अनुमति दी एवं उन्होंने दुकानदार से  उचित सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु गोले बनाने हेतु निर्देशित किया ।

105
14884 views
  
1 shares