logo

पारंपरिक_🎋खेती छोड़ उद्यानिकी फसलों में रुचि* एक आदर्श किसान बने ब्लॉक आमला के

बैतूल जिले के आमला विकास खंड में
उद्यानिकी विभाग के सहयोग का नतीजा

आमला लालवाडी निवासी डॉ हरिराम डोंगरे जो सोशल व आई ओ सी एल सेक्टर से होने के साथ साथ उन्होंने वंशानुगत खेती छोड़ उद्यानिकी विभाग के एस आर चौकीकर जी की प्रेरणा व मदद से 1 एकड़ में आम के पौधे व 2 एकड़ में हल्दी अदरक की खेती करते हुए क्षेत्र के किसानों के लिए एक प्रेरणाश्रोत हुए उन्होंने यह भी बताया कि हल्दी अदरक आम की फसल के साथ उन्होंने उसी खेत में प्राकृतिक पद्धति से मटर आलू प्याज की भी फसल लेकर सभी को एक नई दिशा देने का कार्य किया है।

श्री डोंगरे जी ने बताया की मिश्रित फसल लेने से कीटों का प्रकोप कम होता है। ओर जो फसलों के बीच में जगह बच जाती है उसका उपयोग हो जाता हैं।

बाजार भाव में अगर किसी का कम भी बाजार मूल्य रहा तो दूसरी फसल कवर कर लेती हैं।

वे लगातार उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के संपर्क में रह कर खेती कर रहे है।

51
8229 views