logo

आधा दर्जन बेटियों की मां नगदी व जेवरात लेकर लापता

अकील अहमद

रामपुरा (जालौन)
रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीहर में उस समय सनसनी फैल गई जब छह बेटियों की मां नगदी व जेवरात लेकर घर से लापता हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम टीहर निवासी एक युवक रोज़ी-रोटी के लिए सूरत (गुजरात) में सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करता है। उसकी पत्नी, उम्र लगभग 30 वर्ष, पति की अनुपस्थिति में ससुराल में अपने बच्चों और अन्य परिजनों के साथ रह रही थी।

परिजनों ने बताया कि 11 सितंबर 2025 को महिला अपनी छह पुत्रियों को घर में अकेला छोड़कर करीब 20,000 रुपये नकद और जेवरात लेकर घर से कहीं चली गई। परिजनों ने आसपास, रिश्तेदारों और परिचितों में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।

घटना की जानकारी मिलते ही महिला का पति गुजरात से लौटकर रामपुरा थाने पहुँचा और पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

88
3672 views