
साहू समाज के ग्राम अध्यक्ष बने कीर्तन लाल साहू
✅ तैयार न्यूज रिपोर्ट
---
📢 साहू समाज मधाईभाठा ग्राम इकाई का गठन सर्वसम्मति से
मधाईभाठा। ग्राम मधाईभाठा में साहू समाज की ग्राम इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग एवं महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गठन प्रक्रिया आपसी सहमति और सामाजिक एकता की भावना के साथ संपन्न हुई, जिसमें निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया –
ग्राम अध्यक्ष – श्री कीर्तन लाल साहू
उपाध्यक्ष – श्री शिवदयाल साहू
सचिव – श्री राकेश कुमार साहू
सह सचिव – श्रीमती लालिता मनोज साहू
कोषाध्यक्ष – श्रीमती निर्मला साहू
सदस्यगण : श्री बिहारी साहू, तुकाराम साहू, नकुल कुमार साहू, अजय साहू, तुलसी साहू, ताम्रध्वज साहू, छतराम साहू, अमृतलाल साहू, राम सेवक साहू, जगदीश साहू, शाहदराम साहू एवं अन्य साथियों को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया।
यह कार्यक्रम साहू समाज सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत मधाईभाठा में दोपहर 2 बजे सम्पन्न हुआ।
ग्राम पंचायत मधाईभाठा के सरपंच दीनानाथ जाटवर, विधायक प्रतिनिधि बिलाईगढ़ उज्जैन रात्रे, पत्रकार दारिकांत, दिल कुमार अजय तथा समस्त ग्रामवासियों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी।
नवगठित पदाधिकारियों ने समाज की उन्नति, शिक्षा, भाईचारा एवं सामाजिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। वहीं ग्रामवासियों ने भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
यह गठन साहू समाज की एकता और सामूहिक निर्णय की मिसाल पेश करता है। आने वाले समय में यह इकाई समाज को नई दिशा प्रदान करेगी।
✍️ रिपोर्ट : दिलकुमार अजय, AIMA मीडिया
---