सामूहिक कर्तव्य सेवा संगठन
आज संगठन द्वारा गंगा नगर फ्रेंड्स कालोनी में आशुतोष तिवारी दादा के नेतृत्व में मीटिंग हुई जिसमें आज संगठन के अध्यक्ष वासुदेव द्विवेदी जी के द्वारा सभी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई,और वहां के सभी भाई बहनों की समस्याएं सुनी गई। जल्द ही वहां पर भी संगठन कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा।आज उपस्थित संगठन पदाधिकारी गण अजय मोहबे जी ललिता मडावी दीदी नंदिनी विश्वकर्मा दीदी राजू विश्वकर्मा जी एरिया से आए भाई बहनों का धन्यवाद। सामूहिक कर्तव्य सेवा संगठन नागपुर महाराष्ट्र। अध्यक्ष वासुदेव द्विवेदी।https://youtu.be/gkyTM_UDjPM?feature=shared इस चैनल को सब्सक्राइब लाइक शेयर जरुर करे ताकि और भी भाई बहनों की सहायता कर सकें।