logo

अतरौली में एसडीएम ने रमजान को लेकर की बैठक, नमाज और तरावीह घर पर ही करने की अपील

अतरौली। एसडीएम पंकज कुमार ने दो दिन बाद शुरू होने वाले मुकद्दस रमजान माह को लेकर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के  साथ बैठक की। उन्होंने मुस्लिम संप्रदाय के लोगों से लाॅकडाउन के दौरान शुरू होने वाले रमजान माह में नमाज एवं तरावीह   घर पर ही अदा करने की अपील की।

एसडीएम ने कहा कि, ‘वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा लागू लाॅकडाउन का गंभीरता से पालन किया जाना जरूरी है। इसलिए, लोगों को चाहिए कि वे किसी भी पर्व, त्योहार से संबंधित संस्कार, रीति-रिवाज को अपने घरों पर रहकर ही पूरा करें।’ 

इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उनसे रमजान के दौरान बिजली, पानी की आपूर्ति व सफाई व्यवस्था का मुकम्मल इंतजाम किए जाने की अपील की। 

बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी अतरौली प्रशांत कुमार सिंह  समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

177
14892 views