logo

कुंभलगढ़ SDM साक्षी पूरी ने देर शाम चारभुजा स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास का किया निरीक्षण, ऑफिस कानूनगो प्रेमराज भी रहे मौजूद।

कुंभलगढ़ SDM साक्षी पूरी ने देर शाम चारभुजा स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास का किया निरीक्षण, ऑफिस कानूनगो प्रेमराज भी रहे मौजूद।


कुंभलगढ़। उपखंड अधिकारी (SDM) साक्षी पूरी ने रविवार देर शाम चारभुजा स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा गया।
छात्राओं से पढ़ाई, भोजन व अन्य सुविधाओं को लेकर बातचीत की गई।
ऑफिस कानूनगो प्रेमराज भी इस मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने छात्रावास प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।

42
1179 views