logo

सिंगरमपुर फल्कों मंदिर मोड़ पर ऑटो पलटने से बड़ा हादसा

सिंगरमपुर/// दमोह जिले की जबेरा थाना अंतर्गत सिंगरमपुर फल्कों मंदिर मोड़ पर एक ऑटो वाहन मोड़ पर पलट गया वाहन के पलटने से दो महिलाएं भूरी बाई काछी उम्र 40 की हाथ व सिर में गंभीर चोट आई है वही संगीता काछी उम्र ३५ बर्ष ,रामप्रताप काछी उम्र 48 बर्ष प्रिंस लोधी 19 बर्ष ,सागर 17 बर्ष घायल महिलाये ग्राम उमरधा मझोली की हे ग्राम सगोड़ी कला सिंग्रामपुर अपने रिस्तेदार के यहाँ आयी थी ये जब बापिस उमरधा मझोली के लिए लोट रही थी तभी सिंग्रामपुर के पास फलको मंदिर के पास ऑटो वहां अनियंत्रित होकर पलट गया ग्रामीणों बही ग्रामीण रमेश राय ने 108 पर काल कर एम्बुलेंस बुलाई लेकिन एम्बुलेंस लेट होती दिखी तो पर्सनल बहन द्वारा गंभीर हालत महिलाओ को जबलपुर रिफर कर दिया हे व मोके पर पुलिस पहुंच गयी

118
6934 views