logo

*माई भारत केंद्र' द्वारा हिंदी दिवस पर निबंध और नारा लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*बाड़ी / धौलपुर

माई भारत केंद्र धौलपुर के द्वारा हिंदी भाषा के सम्मान और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से, हाल ही में किड्स पैराडाइज सीनियर सेकंडरी स्कूल बाड़ी में ' *माई भारत केंद्र' द्वारा* पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं *श्री गाडगे यूथ मंडल* बाड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दिवाकर के नेतृत्व में एक विशेष हिंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में निबंध लेखन और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किड्स पैराडाइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील मित्तल के द्वारा की गई । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण कर की गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र/ छात्राओं तथा युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें *निबंध प्रतियोगिता* में प्रथम स्थान पर अदिति सिंह, द्वितीय स्थान पर अंबिका जादौन तथा तृतीय स्थान पर अपूर्वा सिंह रही । साथ ही
*नारा लेखन प्रतियोगिता* में प्रथम स्थान पर अनुष्का अग्रवाल ,द्वितीय स्थान पर शिवराज सिंह तथा तृतीय स्थान पर आराध्या रही। पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं श्री गाडगे यूथ मंडल बाड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दिवाकर ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य गतिविधियां, प्रतियोगिताएं तथा प्रतिभागियों ने 'हिंदी का महत्व' और 'विकसित भारत @2047' जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। निबंध प्रतियोगिता और नार प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं ने हिंदी के प्रति अपनी रचनात्मकता और संस्कारों को प्रदर्शित किया।'माई भारत' पोर्टल पर पंजीकरण: कार्यक्रम के दौरान युवाओं को 'माई भारत' पोर्टल (mybharat.gov.in) पर पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस पोर्टल का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़ी विभिन्न पहलों और गतिविधियों से जोड़ना है।विकसित भारत युवा नेता संवाद' के
बारे में जागरूकता किया गया । साथ ही ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के बारे में प्रतिभागियों को 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' के तहत चल रही ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के बारे में बताया गया।
यह कार्यक्रम न केवल हिंदी के प्रचार-प्रसार का एक मंच बना, बल्कि इसने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया। 'माई भारत केंद्र' के इस आयोजन की सराहना की गई, जिससे धौलपुर के युवा समुदाय में हिंदी और राष्ट्रीय विकास के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार हुआ । किड्स पैराडाइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील मित्तल जी ने कहा कि युवाओं को संविधान के प्रति सम्मान व प्रेम बनाए रखना चाहिए ।जिससे हमारे राष्ट्र का विकास तेजी से हो सके इसके साथ युवाओं को संविधान शपथ दिलाई गई। हिंदी के व्याख्याता शशीकांत
पाराशर जी ने युवाओं को अपनी मातृभाषा हिन्दी के महत्व के बारे में बहुत ही बारीकी से समझाया और कहा की हिंदी हमारी राज्य भाषा है जो हम युवाओं का भविष्य और राष्ट्र का भविष्य तय करती है साथ में विक्टर इन्फेंट सेकेंडरी स्कूल के व्यवस्थापक जगदीश सिंह दिवाकर जी ने बताया कि युवाओं को नशे की आदत पड़ती जा रही है । युवा नशे से दूर रहे इसके साथ युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई ।
इस कार्यक्रम में लवकुश दिवाकर जी ,विनोद प्रजापति जी , हेमंत शर्मा जी, राहुल बंसल जी, विष्णु शिवहरे जी, अखिल कौशिक जी, खुशबू तोमर जी, मनीष पाठक जी आदि अध्यापक तथा समाजसेवी मौजूद रहे।

25
2284 views