logo

निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ हुआ हिंदी दिवस समारोह का आयोजन।



@ रामगंजमंडी 14 सितंबर, राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय रामगंजमंडी, जिला कोटा, राजस्थान में 14 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य सुधा मंच झालावाड़ के अध्यक्ष श्री कुँवर कृष्ण सिंह हाडा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में परमानंद भारती, धनीराम समर्थ, जयन्त राठौर, विश्वनाथ सच्चर, मधुजी मनमोजी आदि मंचासीन रहे।

*कार्यक्रम का शुभारंभ*

सर्वप्रथम माँ सरस्वती वीणा धारणी की पूजा अर्चना और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माँ सरस्वती वंदना पुस्तकालय की पाठक मर्जिया चंचल मीणा, तनिशा और हर्षिता द्वारा की गई। इसके पश्चात कैलाश चंद राव पुस्तकालय अध्यक्ष, लखविन्दर सिंह कनिष्ठ सहायक, नंदसिह हाड़ा, हितेश चौधरी, सुनील कुमार मीणा, कन्हैया लाल मीणा आदि द्वारा मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

*निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता*

इस अवसर पर पुस्तकालय में वाद विवाद और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुँवर कृष्ण सिंह हाड़ा, धनीराम समर्थ और जयन्त राठौर द्वारा हिंदी दिवस पर विस्तृत जानकारी दी गई। कवित्री मधु मनमोजी द्वारा अपनी कविता "गीत में आवे हिचकी" सुनाकर पाठकों और श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कवि परमानंद भारती ने हाडौती कविता "म्हा न रुकेगा म्हा न झुकेगा" सुनाई। जयन्त राठौर द्वारा पाठकों को अपने वक्तव्य में यह संदेश दिया गया कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें अधिकतर हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहिए।

*कार्यक्रम का समापन*

कार्यक्रम का संचालन कैलाशचंद राव पुस्तकालय अध्यक्ष द्वारा किया गया। श्री हितेश चौधरी और नंदसिह हाड़ा द्वारा कार्यक्रम को संपन्न करवाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर रामगंजमंडी के गणमान्य नागरिक और लगभग 50 पाठक उपस्थित रहे। अंत में अतिथियों का आभार कनिष्ठ लिपिक लखविन्दर सिंह द्वारा किया गया।

38
1560 views