logo

सिंगरौली: सड़क हादसों के विरोध में अनोखा प्रदर्शन, माननीयों का ‘पिंडदान’ आज परसौना में।



सिंगरौली। जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और कोल परिवहन वाहनों से हो रही मौतों पर सांसद, विधायक और मंत्रियों की चुप्पी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में आज परसौना में अनोखा विरोध दर्ज किया जा रहा है।

आयोजन समिति के अनुसार, परसौना में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सांसद, विधायक और मंत्रियों की प्रतिमात्मक झांकी सजाकर ‘पिंडदान’ किया जाएगा।

इसका मकसद माननीयों को आईना दिखाना और प्रशासन को चेताना है कि आम जनता हादसों से त्रस्त है लेकिन जिम्मेदार मौन हैं।

आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी की उम्मीद जताई जा रही
#Singrauli #MPPolitics #RahulGandhiVoiceOfIndia #jitupatwari #media

62
2092 views