logo

अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का किया अभिनंदन, स्मृति चिन्ह भेंट कर दी बधाई l

@झालावाड़ 14 सितंबर, अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष श्री पुखराज जैन कोटा वालों को संगीत मंच परिवार संस्थान झालावाड़, की ओर से उनके आवास पर जाकर उनके विजयी होने पर संस्थान की कार्यकारिणी ने माल्यार्पण कर मिठाई खिलाई, तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी। बधाई देने वालों में संगीत मंच परिवार संस्थान के अध्यक्ष असलम खान सिंगर, कोषाध्यक्ष धनीराम समर्थ, सहसचिव राकेश अग्रवाल,संचालक सदस्य कमल कुमार गुप्ता, कैलाश व्यास, बालमुकुन्द वर्मा, रामलखन शर्मा, आशीष मोदी,जगदीश जी गुर्जर आदि मौजूद रहे। इस बाबत समाज के अध्यक्ष पुखराज जैन ने संस्थान का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी सहसचिव राकेश अग्रवाल ने दी।

23
1126 views