logo

बस्ती जिले की अकेला कुबेरपुर आंगनवाड़ी का सच गर्भवती महिलाओं व बच्चों को नहीं मिल रहा पोषण आहार

बस्ती जिले के ग्राम अकेला कुबेरपुर आंगनवाड़ी का सच गर्भवती महिलाओं बच्चों को नहीं मिल रहा पोषण आहार
बस्ती जिले के विकासखंड कुद्रह ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकेला कुबेरपुर का सच समय 11:00 बजे से लेकर 12:00 तक आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा बंद पड़ी थी बच्चों का ना तो भोजन बना ना ही कोई कर्मचारी मौजूद सवाल बच्चों के पोषण के लिए जो पैसा आते हैं वह कहां जा रहा है लगभग 12:00 बजे तक भी आंगनवाड़ी नहीं खुला दिखता है कि यह केंद्र सिर्फ कागजों में चल रहा है बच्चों का भविष्य दांव पर और कर्मचारी की जिम्मेदारी हवा में यही हवा में यही है भ्रष्टाचार का असली चेहरा जहां गरीब बच्चों का हक तक लूटा जा रहा है या बीजेपी राज में खुलेआम भट्टाचार्य की एक और तस्वीर

14
348 views