logo

सकल समाज आष्टा का ऐतिहासिक निर्णय *राहुल वाल्मीकि को विजयदशमी उत्सव समिति का अध्यक्ष बनाया*


आष्टा - विजयदशमी उत्सव समिति आष्टा की आयोजित बैठक में उपस्थित सभी सनातनी धर्म प्रेमी बंधुओ ने आष्टा के राहुल वाल्मीकि को विजयदशमी उत्सव समिति आष्टा 2025 का अध्यक्ष नियुक्त किया।
इस अवसर पर श्री वाल्मीकि का डस्की पेट हाउस आष्टा पर अरविंद धनवाल मित्र मंडली ने साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया। तथा सकल समाज आष्टा के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ,हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ,हिंदू उत्सव समिति अलीपुर के अध्यक्ष मनोहर लाल श्रीवास्तव , व्यापारी संघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर ,दशहरा उत्सव समित के पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र ठाकुर और सभी वरिष्ठ जनों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
स्वागत कर्ता अरविंद धनवाल ,अजय मेवाड़ा, रवि धनवाल , हिमांशु सोनीमहेंद्र सेन , रोहित धनवाल ,गौतम जोधा, गुल्लू मेवाड़ा, ऋतिक रैकवाल, प्रद्युम शुक्ला एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे।

5
67 views