logo

"छत्तीसगढ़ में जागरूकता फैला रही है एंटीसीफाइड आईईसी कैंपेन "-श्री पुरले (NSS जिला संगठक)

मुंगेली)//छत्तीसगढ़//डॉ ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली के रासेयो ईकाई द्वारा 13.9.25 को रेड रिबन कार्यक्रम अन्तर्गत एड्स जागरूकता कार्यक्रम , शपथ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्य एड्स नियंत्रण समिति मुंगेली के प्रभारी दिलीप बसंत सर जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री एन के पुरले जिला संगठक रासेयो, कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार भारती, सहायक प्राध्यापक श्री रामचरण साहू, डॉ रमाकांत चंद्राकर, कुमारी मानसी लैब तकनीशियन की, विद्यार्थी स्वयं सेवक की गरिमामई उपस्थिति में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में जरा सी गलती मूवी दिखाई गई तथा उद्बोधन में परामर्शदाता दिलीप बसंत सर ने एड्स के कारण बचाव, संक्रमित मरीज से व्यवहार और जागरुकता के बारे में विस्तृत जानकारी दिए इसी कड़ी में जिला संगठक श्री एन के पुरले द्वारा एड्स चार कारणों से फैलता है, संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित संबंध से, संक्रमित सुई के प्रयोग से, संक्रमित माता से बच्चे को, संक्रमित व्यक्ति के रक्तदान से के बारे में बताए तथा जानकारी ही बचाव है कहे इसी कड़ी में प्रोफेसर एस के भारती द्वारा एड्स एच आईं वी वायरस, एड्स के रोकथाम के उपाय राज्य एड्स नियंत्रण समिति के कार्य के बारे में जानकारी दिए तथा विद्यार्थियों द्वारा इस संबंध में अपना विचार साझा किए कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार भारती द्वारा किया गया एवम आभार प्रदर्शन श्री रामचरण साहू ने किए।

9
8817 views