
श्री वीर गुर्जर विकास समिति छबड़ा द्वारा पुष्पान्जली अर्पित कर मनाया कर्नल बैंसला का जन्मदिन।
श्री वीर गुर्जर विकास समिति-छबडा,गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति व देव सेना के संयुक्त तत्वावधान मे छबड़ा के समस्त गुर्जर समाजजनो की उपस्थिति मे 12 सितम्बर 2025,शुक्रवार को दोपहर 12 बजे गुर्जर-छात्रावास,छबड़ा में युगपुरुष,गुर्जर समाज के नवरत्न,गुर्जर गान्धी व गुर्जर शिरोमणि परम श्रद्धेय कर्नल किरोडी सिंह बैंसला बाबा साहब की जन्म जयंती व जन्मदिवस मनाया गया।
श्री वीर गुर्जर विकास समिति व गुर्जर समाज छ्बडा अध्यक्ष डॉ•गिर्राज गुर्जर के अनुसार इस अवसर पर कर्नल बैंसला बाबा साहब का जन्मदिन समारोह मनाकर प्रतिमा पर पुष्पान्जली अर्पित कर समाज के प्रबुद्धजनो द्वारा कर्नल बाबा साहब के चार मुख्य सामाजिक संदेशो व समाज मे उनके योगदान व जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कर्नल बाबा के लिये शाम को पाँच दीपक प्रज्वलन हेतू संदेश दिया गया।। कर्नल बाबा साहब की जन्म जयंती के अवसर पर प्रेरित होकर कर्नल बैसला फाउंडेशन में जीकेप छबड़ा अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने ₹5100,जीकेप पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप बापचा ने ₹1100, अध्यापिका अनुसूइया गुर्जर ने ₹2100, विक्रम गुर्जर बापचा ने ₹1100 प्रदान किये।कार्यक्रम में इस दौरान जीकेप के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अध्यापक व विकास समिति संरक्षक कुलदीप गुर्जर बापचा,धनगर महासभा जिलाध्यक्ष रमेश गुर्जर बाहरी,गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति प्रभारी व देव सेना प्रदेश उपाध्याक्ष व छ्बडा गुर्जर समाज अध्यक्ष डॉ गिर्राज गुर्जर,विकास समिति जिला पदाधिकारी मानसिंह गुर्जर,विकास समिति महामंत्री पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोरसिंह गुर्जर,विकास समिति कोषाध्यक्ष शिवचरण गुर्जर,देवसेना तहसील अध्यक्ष हंसराज फागना,जिकेप छबड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर,विकास समिति से उपाध्यक्ष बलराम गुर्जर विशनखेड़ा,भंवरलाल गुर्जर घट्टी,भगवान लाल गुर्जर बिंदाराड़ी,बबलू गुर्जर मोरैला,प्रवक्ता हिम्मत फागणा,मीडिया प्रभारी रोशन भड़ाना,महासचिव मंशाराम गुर्जर घट्टी,सागर सिंह गुर्जर, अध्यापक सुनील गुर्जर, हरिओम,सियाराम गुर्जर नज्जीपुरा,राजेश कडेयाचोर,मानसिंह इत्यादि ने कर्नल साहब की जन्मजयंती मनाई।