logo

कुचामन में रविवार से होगा 5179वें भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का आगाज

कुचामन सिटी:- अग्रवाल समाज, कुचामनसिटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5179वा भगवान श्री अग्रसेन जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत रविवार, 14 सितंबर 2025 को ध्वजारोहण से होगी। इसके बाद प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जो 23 सितंबर 2025 को महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा।अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष नन्द किशोर सांभरवाला ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज के जनक भगवान अग्रसेन जयंती महोत्सव भव्य होगा इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भगवान श्री अग्रसेन की जयंती के शुभ अवसर पर 20 सितंबर को महागरबा रास का आयोजन होगा। सांभरवाला ने अग्रवाल समाज के सभी परिवारों से जयंती महोत्सव का हिस्सा बनने का आह्वान किया। अग्रवाल समाज समिति सचिव मुरली मनोहर स्नेही ने बताया कि जयंती महोत्सव का शुभारंभ आज अग्रकुल ध्वज के पूजन एवम ध्वजारोहण से होगी।ध्वजारोहण के पश्चात आतिशबाजी के रूप में तोपों की सलामी दी जाएगी। इस दौरान 9 दिवसीय आयोजन होंगे जिसमे विभिन्न वर्गो के लिए प्रतियोगिताएं होगी। 22 सितंबर को शाही लवाजमे के साथ विशाल शोभायात्रा के समापन होगा।

अग्रवाल नवयुवक मंडल सचिव सौरभ डालुका ने बताया कि नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं को आयोजन को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ समितियों का गठन किया एवम संयोजक और सहसंयोजक को जिम्मेदारियां दी गई। ध्वजारोहण के संयोजक नथमल निमोदवाले सहसंयोजक पवन मिठड़ीवाला, अर्पित अग्रवाल और पंकज रामचंद्रका है। अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष आशीष बूड़सूवाला ने बताया की नवयुवक मंडल की टीम घर घर जाकर निमंत्रण दे रही है।अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला खोखरिया ने महिला मंडल से निवेदन किया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं की भागीदारी पुरुष वर्ग से ज्यादा हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में ध्वजारोहण में शामिल होने का निवेदन किया एवं सोशल मीडिया एवं फोन के माध्यम से सूचना की जा रही है। अग्रवाल नवयुवक मंडल कोषाध्यक्ष हिमांशु मोर ने सभी अग्रबंधु श्वेत चोला पजामा और मातृ शक्ति केसरिया साड़ी पहन कर आयोजन में पधारने एवं आयोजन को सफल बनाने का निवेदन किया। महिला मंडल की सचिव सुनीता मंडावाला ने बताया कि महिला मंडल द्वारा अग्रवाल भवन को रंगोली और पुष्पमालाओ से सजाया जाएगा।

6
88 views