logo

मॉडल टाऊन विधानसभा में वर्षों से आ रही सीवर नाली की समस्या का समाधान ढूंढते विधायक एवं स्थानीय नागरिक।

नई दिल्ली । मॉडल टाऊन विधान सभा विशेष कर राणा प्रताप बाग दिल्ली की पोश कॉलोनी में एक ऐतिहासिक नानक प्याऊ गुरुद्वारा के समीप बसा क्षेत्र वर्षों से सीवर और गंदे नालों की समस्या से जूझ रहा है ।पूर्व में रहे विधायक ने हमेशा काम चलाऊ समाधान ही खोजे लेकिन वर्तमान विधायक भाजपा नेता अशोक गोयल लगता है इस समस्या का जड़ से खात्मे पर काम कर रहे है ।क्षेत्र में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता बहन रुचिका रमानी ने बताया की उन्होंने विधायक जी को समस्याओं से अवगत कराया है और उम्मीद है जल्द इन समस्याओं का समाधान होगा और निवासियों का जीवन सुलभ होगा ।

40
4858 views