logo

विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान अध्यक्ष राज्यमंत्री राम गोपाल सुथार का पाली में जोरदार स्वागत।

विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान अध्यक्ष राज्यमंत्री राम गोपाल का पाली में जोरदार स्वागत।

पाली 13 सितंबर शनिवार। विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष माननीय राज्य मंत्री राम गोपाल सुथार के शुक्रवार को पाली पधारने पर जांगिड़ समाज पाली की ओर से विश्वकर्मा मंदिर वीर दुर्गादास नगर पाली में जोरदार स्वागत कर अभिनंदन किया गया। जिला सभा पाली अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव ने बताया कि मंत्री महोदय ने भगवान विश्वकर्मा जी के दर्शन कर पुष्प हार भेंट किया। पश्चात जिला अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव, अशोक जांगिड़ AGS , घीसूलाल लिकड़, शकरलाल छड़ियां, भूराराम छड़ियां, डायाराम सायल द्वारा परम्परागत विश्वकर्मा जी का दुपट्टा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर मंत्री रामगोपाल ने अपने उद्बोधन में कहां की विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड कुशल एवं अकुशल कामगारों के लिए प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था करता है। जरूरतमंद कामगारों को रोजगार के लिए विभिन्न टूल किट दिये जाते है। स्वरोजगार एवं कार्य नियोजन के लिए समय-समय पर ऋण भी उपलब्ध करवायें जाते हैं। सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने पाली में विभाग की ओर से कौशल कार्मिको को लाभान्वित करने के लिए जल्दी ही कैंप आयोजित करने और पाली कार्यालय भी खोलने का आश्वासन दिया।

मंत्री का इन्होंने भी किया स्वागत
जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि विश्वकर्मा कौशल से संबंधित विभिन्न समितियां के पदाधिकारी के द्वारा मंत्री का स्वागत किया गया इसमें- अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा पाली की ओर से अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव, मधुसूदन बुढल, पुखराज फौजी, गोविंद राम पाटवा, घनश्याम राणावास। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली की ओर से अध्यक्ष रामचंद्र पिड़वा, पारसमल बुढल, अमरचंद बुढ़ल ओमप्रकाश धामू। देव वंश मालवीय लोहार समाज की ओर से अध्यक्ष ताराचंद मालवीय खीमाराम, सुरेश मालवीय। कारपेंटर एसोसिएशन पाली की ओर से अध्यक्ष ढगलाराम ओस्तवाल जब्बरमल जोपिंग । श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली की ओर से दुर्गाराम सायल, मूलचंद दायमा, कांतिलाल मारवाड़ जंक्शन। अखिल राजस्थान जांगिड़ ब्राह्मण अधिकारी कर्मचारी महासंघ की और से डॉक्टर बंशीलाल पाखरवड, अमरचंद रालडिया, प्रवीण रालडिया, प्रेम प्रकाश शर्मा, बंसीलाल उमरानिया। महिला प्रकोष्ठ की ओर से राजरानी डिगोरिया अयोध्या देवी, शांति सायल। नवयुवक मंडल की ओर से सूर्यप्रकाश इंद्रानिया, केवल नागल द्वारा स्वागत किया गया।

मंत्री द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान
शिक्षा के क्षेत्र अनुकरणीय कार्य करने पर राज्यमंत्री द्वारा जांगिड़ समाज के विजयराज ओस्तवाल, मधुसूदन बूढ़ल, अशोक, भावेश, चेतन आदि को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। अवसर पर स्वस्तिक आर्ट के तुलसीराम द्वारा मंत्री को आर्ट की कलाकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेट की गई । अंत में मंत्री द्वारा जिला सभा पाली के निर्वाचित जिलाध्यक्ष भंवरलाल आसदेव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामचंद्र पिड़वा, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजरानी डिगोरियां को बधाई दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन रामदयाल किंजा ने किया

49
3320 views