
देशबंधु कॉलेज चुनाव: आयुषी पांडेय (बैलेट नं. 1) उपाध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार
नई दिल्ली। देशबंधु कॉलेज छात्रसंघ चुनाव इस बार काफी रोचक हो गया है। कॉलेज की राजनीतिक विज्ञान (ऑनर्स) की छात्रा आयुषी पांडेय ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उनका नाम मतपत्र पर बैलेट नं. 1 पर दर्ज है, जिससे उन्हें छात्रों के बीच एक अलग पहचान मिल रही है।
चुनाव प्रचार के दौरान आयुषी लगातार छात्रों से संवाद कर रही हैं। उन्होंने कक्षाओं, कैंटीन और कॉमन एरिया में जाकर छात्रों से मुलाकात की और उन्हें अपने विज़न के बारे में बताया। आयुषी का कहना है कि कॉलेज चुनाव केवल जीतने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक अवसर है छात्र हितों की आवाज़ को सामने लाने का।
अपने घोषणापत्र में आयुषी पांडेय ने कहा है कि वह कॉलेज में छात्र सुरक्षा, बेहतर अकादमिक माहौल, आधुनिक सुविधाओं का विस्तार और पारदर्शिता को अपनी प्राथमिकता बनाएंगी। उनका मानना है कि कॉलेज केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि छात्रों की संपूर्ण प्रतिभा को निखारने का केंद्र होना चाहिए।
छात्राओं की सुरक्षा को लेकर आयुषी ने विशेष रूप से कहा कि यदि उन्हें उपाध्यक्ष चुना जाता है तो वह प्रशासन से मिलकर कॉलेज परिसर में अधिक सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड और शिकायत निवारण प्रणाली को मज़बूत करने का प्रयास करेंगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि वह कॉलेज में सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों को और बढ़ावा देंगी ताकि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखा सकें।
आयुषी पांडेय ने छात्रों से अपील की है कि वे अपने कीमती वोट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और एक ऐसी प्रतिनिधि को चुनें जो कॉलेज के हर छात्र की आवाज़ को मज़बूती से रख सके।