आगरा कल रात शुक्रवार कों में 9.20 बजे ईदगाह बस स्टैंड, सामने कार्यालय, की दीवार तेज धमाके के साथ गिरी.
आगरा में कल रात करीब 9.20 बजे ईदगाह बस स्टैंड के सामने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, कार्यालय, आगरा के बराबर वाली बॉउंड्री वाल तेज धमाके के साथ गिरी. आस पास के लोगों से पूछा तो बताया यहाँ बम जैसा तेज धमाका हुआ था. लोग घरों से बाहर निकल आये. कुछ लोग सडको पे ईकठे हुए और वीडियो बनाने लगे. कुछ लोगों ने बताया कुछ बम जैसा तेज धमाका हुआ था. कोई भी प्रशाशनिक अधिकारी वह कर्मचारी देखने तक नहीं आया. कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. जबकि कार्यालय के अंदर लाइट जल रही. परन्तु किसी कों पता नहीं चला बाहर क्या हुआ.
एनआईसीए, न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन,
संवाददाता, बंटी शर्मा,
कैमरा मैन की रिपोर्ट.