logo

राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों सहित प्रि-लिटिगेशन कुल 466 प्रकरणों का किया निस्तारण किया



जिसमें लगभग एक करोड़ प
एक लाख रूपये के हुए तालुका मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु कुल 02 बेंचों का गठन किया गया

छबडा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं तालुका विधिक सेवा समिति, छबड़ा के तत्वावधान में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें प्रकरणों को समझाइश के लिए रैफर किया गया। इस लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरण, चैक अनादरण के मामले, धन वसूली के मामले, मोटर एक्सीडैण्ट क्लेम के मामले, वैवाहिक विवादों से सम्बन्धित मागले एवं से संबंधी प्रकरण एवं अन्य प्रकृति के राजस्व संबंधी प्रकरण बैंक ऋण एवं बिजली से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को समझाइश के लिए रखा गया। लोक अदालत हेतु छबड़ा न्याय क्षेत्र के न्यायालयों द्वारा लगातार पक्षकारान के साथ समझाईश की जाती रही। इसके लिए लगातार स्वयं अधिकारीगण ने भी प्री-काउंसलिंग की, जिसके परिणामस्वरूप यह द्वित्तीय राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रिलिटीगेशन एवं पेडिंग प्रकरणो सहित कुल 466 प्रकरणों का राजीनामें के माध्यम से किया निस्तारण हुआ। इस लोक अदालत को सफल बनाने में राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंच के अध्यक्ष श्री अविनाश चौधरी एवं श्री अमरजीत सिंह एवं अधिकारीगण, आदि उपस्थित रहे। अन्य पैनल अधिवक्ता, बैंक / विद्युत विभाग के

0
1051 views