logo

अपना घर आश्रम में श्री राधा कृष्ण जी की चौकी कल


फरीदकोट, 13 सितंबर (विपन मित्तल) - श्री राधा कृष्ण धाम मंडली द्वारा आज रविवार सुबह 10:00 बजे अपना घर आश्रम, गीता भवन, बाजार सर्राफा में श्री राधा कृष्ण जी की चौकी का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए धाम के व्यवस्थापक केवल कृष्ण कटारिया और विजेंद्र विनायक ने बताया कि प्रसाद का वितरण ठीक 11:30 बजे किया जाएगा। व्यवस्थापकों ने सभी शहरवासियों से सपरिवार इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।

0
12 views