logo

16 सितंबर को गौशाला में गुड़ चोकर और हरे पाठ की सेवा होगी।


फरीदकोट, 13 सितंबर (विपन मित्तल)-आनंदियाना गौशाला फरीदकोट में संगरांद का पावन पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष वजीर चंद गुप्ता और सेवादार युगेश गर्ग ने बताया कि 16 सितंबर को सुबह 6:30 बजे गुड़ चोकर और हरे पाठ की सेवा होगी। उन्होंने बताया कि गौ सेवा सदन वेलफेयर सोसाइटी फरीदकोट ने शहर निवासियों से इस पावन अवसर पर आकर गौ सेवा करने की अपील की है।

0
99 views