बदायूं जिले में एक महिला का प्यार चर्चा का विषय बन
REPORT FAISAL
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला का प्यार चर्चा का विषय बन गया. महिला की शादी 32 साल पहले हो चुकी थी. महिला का बड़ा सा परिवार भी है. महिला के 9 बच्चे हैं, जिनमें से 3 की शादी हो चुकी है. यानी महिला दादी और नानी बन चुकी है, लेकिन उसे पप्पू से इश्क हो गया है.