logo

जनसेवा सर्वोपरि

"जनसेवा सर्वोपरि"

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंदसौर जिले के गांधीसागर से आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक प्रदेश में मनाए जाने वाले "सेवा पखवाड़ा" की तैयारियों के संबंध में प्रदेश के कलेक्टर्स व कमिश्नर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि इस दौरान नागरिकों की सेवा और सुविधा से जुड़े सभी कार्यों सहित स्वच्छता गतिविधियां भी आयोजित की जाएं। सेवा पखवाड़ा को जनता को प्रदेश में सुशासन का भरपूर लाभ देने वाला पखवाड़ा बनाएं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी कहा कि किसानों की मेहनत का भरपूर लाभ दिलाना और उनकी फसल की चिंता, सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। प्रदेश में बीते दिनों आई प्राकृतिक आपदा एवं कीट प्रकोप से किसानों की फसलों को हुई क्षति का पूरी संवेदनशीलता के साथ आंकलन किया जाए। इससे किसानों को समय पर समुचित मुआवजा एवं फसल बीमा योजना की क्षतिपूर्ति राशि का लाभ भी मिल सकेगा।

Dr Mohan Yadav #CMMadhyaPradesh

70
1095 views