logo

छबडा पुलिस द्वारा 03 साल से फरार चल रहे जिला स्तरीय टॉप 10 अपराधी 2000 रूपये के ईनामी वारंटी व 01 अन्य 10 साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार


जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारां अभिषेक अंडासु ने बताया कि स्थाई वारन्टीयों, उदघोषित, 335 बी० एन० एस० एस० (भगौडा), ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चालए जा रहे अभियान के तहत श्री राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां, श्री विकास कुमार आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत छबडा के सुपरविजन में श्री राजेश खटाना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना छबड़ा के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा कडी मेहनत व आसूचना संकलन करते हुए दिनांक 12.09.2025 को 03 साल से फरार चल रहे जिला स्तरीय टॉप 10 अपराधी, 2000 रूपये के ईनामी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी रानू उर्फ शाहिद पुत्र अकबर जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी अलीगंज बाजार छबडा थाना छबडा जिला बारां राज० व 10 साल से फरार स्थाई वारंटी शंभूलाल भोई पुत्र पन्नालाल जाति भोई उम्र 70 साल निवासी निवास उदयपुर राज० हाल निवासी शगुन वाटिका कोटा को गिरफ्तार किया गया।

यंहा यह उल्लेखनीय है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के विशेष निर्देशन में थाना छबडा की विशेष टीम ने विगत 01 माह में लगभग 47 स्थाई वारन्टी, 03 ईनामी, 05 भगौडे 299 सीआरपीसी, तथा जिला स्तरीय 03 अपराधी जिसमें एक 10000 व 02 ईनामी 02-02 हजार रूपये के ईनामीयों को गिरफ्तार कर अपराध नियंत्रण में विशेष योगदान दिया तथा जिला स्तर पर इस मद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

जिला स्तरीय टॉप 10, ईनामी स्थाई वारन्टी-
1 रानू उर्फ शाहिद पुत्र अकबर जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी अलीगंज बाजार छबडा
थाना छबडा जिला बारां राज०
2 शंभूलाल भोई पुत्र पन्नालाल जाति भोई उम्र 70 साल निवासी निवास उदयपुर राज० हाल निवासी शगुन वाटिका कोटा
टीम कार्यवाही
1. श्री राजेश खटाना पु०नि० थानाधिकारी थाना छबडा,
2. श्री रूडमल हैड कानि 934
3. श्री रामसिंह कानि 1093

0
57 views