logo

RN NEWS CG थाना सरसींवा, भटगांव, चौकी बेलादुला तथा कनकबीरा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही..भारी मात्रा अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार...

RN NEWS CG थाना सरसींवा, भटगांव, चौकी बेलादुला तथा कनकबीरा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही..
*भारी मात्रा अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार...

RN NEWS CG जप्त मशरूका- एक नीला रंग के 30 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम में भरा करीब 20 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, दो सफेद रंग के 20- 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा करीब 20- 20 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती 12000/- रूपये एवं 05 नग सिल्वर का हण्डा, दो नग सिल्वर का पराई जिसमें प्लास्टिक का पाईप लगा हुआ कीमती 4400/- रूपये कुल 16400/- रूपये।

RN NEWS नाम आरोपी- 01. फगनू राम गोंड पिता जगनथिया गोंड उम्र 34 वर्ष, 02. प्रेमलाल गोंड पिता भागीरथी गोंड उम्र 22 साल, साकिनान छिरचुआं थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ
RN NEWS CG आज दिनांक 12.09.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम छिरचुआं के 05- 06 व्यक्ति द्वारा ग्राम छिरचुंआ के नाला किनारे भारी मात्रा में हाथ भट्ठी में कच्ची महुआ शराब बनाने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना सरसींवा, थाना भटगांव, चौकी बेलादुला तथा चौकी कनकबीरा पुलिस स्टॉफ के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर आज दिनांक 12.09.2025 को मुखबीर के बताये जगह जाकर घेराबंदी किया जो 05-06 व्यक्ति द्वारा अवैध हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब बनाते हुए दिखाई देने पर रेड कार्यवाही किया गया फगनू राम गोंड पिता जगनथिया गोंड उम्र 34 वर्ष और प्रेमलाल गोंड पिता भागीरथी गोंड उम्र 22 साल साकिनान छिरचुआं थाना सरसींवा का रहने वाला बताया एवं भांगने वाले तीन व्यक्ति का नाम 01. बुधराम गोंड पिता उत्तरा गोंड, 02. सुन्दर गोंड पिता उत्तरा गोंड, 03. उत्तरा गोंड पिता किशनु गोंड साकिनान छिरचुआं थाना सरसींवा के संयुक्त कब्जे से एक नीले रंग के 30 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक ड्रम में भरा करीब 20 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब, दो सफेद रंग के 20- 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा करीब 20- 20 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती 12000/- रूपये एवं 05 नग सिल्वर का हण्डा, दो नग सिल्वर का पराई जिसमें प्लास्टिक का पाईप लगा हुआ कीमती 4400/- रूपये कुल 16400/- रूपये को बरामद किया गया,आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2),59(क) आब.एक्ट का घटना घटित करना पाये जाने गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

52
1555 views