logo

उदयपुर सांसद रावत ने किया नवीन स्कूल भवन और नवीन बिजली कार्यालय का उद्घाटन, विकास पहली प्राथमिकता कोई कमी नहीं आने देगे _सांसद रावत

उदयपुर सांसद रावत ने किया नवीन स्कूल भवन और नवीन बिजली कार्यालय का उद्घाटन,

खेरवाड़ा/उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत और पुर्व विधायक नाना लाल अहारी ने नयागांव पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाणा में 80 लाख से अधिक बजट से बने नवीन स्कूल भवन और नयागांव बिजली कार्यालय का उद्घाटन किया इस अवसर पर खेरवाडा विधानसभा के सभी मंडलों से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए, सभी अतिथियो का माला पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया, साथ ही सर्व श्रेष्ठ अंको से पास होने वाले बालक बालिकाओं का भीं मुख्य अतिथि और अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया, और स्कूल के भामाशाह को भीं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, इस मौक़े पर सांसद रावत ने स्कूल कमेटी की ओर से और ग्रामीणों की ओर से जो समस्या बताई उसको भी पूर्ण करवाने का भरोसा दिलाया, सांसद रावत ने कहा की विकास पहली प्राथमिकता है उसमे कोई कमी नही आने दी जाएगी।इस मौक़े पर विद्यालय परिवार द्वारा बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करवाए गए , उद्घाटन के बाद सरकार द्धारा सांसद खेल महोत्सव आयोजित करवाया जा रहा है उसके लिए कार्यशाला का भी आयोजन हुआ, सांसद रावत द्वारा खेल महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी बताई,इस मौके पर पूर्व विधायक नाना लाल अहारी पुर्व प्रधान अमृत लाल डामोर, सुंदर लाल भाणावत, जिला मंत्री अमित कलाल, दौलतराम मीणा, मंडल अध्यक्ष दुर्गा भगोरा, नवीन रावल, वाल सिंह समेत कई कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित हुवे, कार्यक्रम का संचालन साकारचंद लबाना ने किया आभार कार्यवाहक संस्था प्रधान कांतिलाल तिरगर द्वारा व्यक्त किया गया,

114
3616 views