logo

फ़ेक न्यूज़ से नफ़रत फैलाने की कोशिश नाकाम बरेली पुलिस ने साम्प्रदायिक ज़हर घोलने वाले मास्टरमाइंड को दबोचा। हैदरी दल के सोशल मीडिया अकाउंट पर भड़काऊ

*फ़ेक न्यूज़ से नफ़रत फैलाने की कोशिश नाकाम
बरेली पुलिस ने साम्प्रदायिक ज़हर घोलने वाले मास्टरमाइंड को दबोचा।*

*हैदरी दल के सोशल मीडिया अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और फ़ेक न्यूज़ फैलाने की साज़िश रचने वाले मास्टरमाइंड को*
#bareillypolice ने गिरफ़्तार कर लिया।

अभियुक्त यूट्यूब सहित अन्य स्रोतों से वीडियो डाउनलोड कर उन्हें एडिट करता और किसी अन्य स्थान की घटना बताकर समाचार का रूप देकर पोस्ट करता था, ताकि समाज में वैमनस्य फैलाया जा सके।

*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*
*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*

13
1346 views