logo

सड़क निर्माण विवाद में दो गिरफ्तार।


बालेसर। बालेसर थाना अंतर्गत कस्बे में कच्छावाह का वास में सड़क निर्माण विवाद में शांति भंग करने पर पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार को शाम बालेसर कस्बे में कच्छावाह का बेरा में नगर पालिका के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। जहां गली में अपने-अपने घर के आगे सड़क निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में झगड़ने लगे, इस झगड़े में दोनों के चोटे भी लगी है। घटना की सूचना पर बालेसर थाना के हेड कांस्टेबल डूंगर सिंह में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचे तथा मौके पर आपस में झगड़ा कर शांति भंग करने के आरोप में ढलाराम पुत्र भीखाराम कच्छावा एवं जगदीश पुत्र मोहन राम कच्छावा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

6
254 views