logo

21 को महाकुंभ की तर्ज पर पाली में होगा भव्य एवं ऐतिहासिक हिन्दू शंखनाद।

विहिप की प्रेसवार्ता में बोले प्रवक्ता
21 को पाली में महाकुंभ की तर्ज पर भव्य एवं ऐतिहासिक होगा हिन्दू शंखनाद ।

पाली शुक्रवार 12 सितंबर। विश्व हिंदू परिषद पाली विभाग द्वारा “हिंदू शंखनाद 2025” का आयोजन 21 सितम्बर 2025 आसोज की अमावस्या को अणुव्रत नगर पाली में हो रहा है। विहिप की और से शुक्रवार को सिखवाल भवन कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें विहिप प्रांत पदाधिकारियों द्वारा आयोजन से सम्बंधित विषयों पर विस्तार पत्रकारों को जानकारी दी गई । प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कहां कि हिंदू शंखनाद एक ऐसा आयोजन है, जो हिन्दू समाज को एक सूत्र में बांधने और जागृति लाने का कार्य करेगा। इसमें समाज के सभी वर्गों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में बताया की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, साध्वी ऋतंभरा की शिष्या साध्वी समाहिता दीदी, प.पू गणिवर्य जैन संत कमलप्रभसागर जी म. सा, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री शंकर गायकर और बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज होंगे। पत्रकारों द्वारा आयोजन के उद्देश्य के बारे में पुछने पर बताया कि इसका उद्देश्य समाज में भेदभाव को मिटाकर समरसता स्थापित करना, युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से मुक्त कर उनकी शक्ति को राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित करना, हिन्दू परिवारों के बढ़ते विघटन को रोकने के लिए कुटुंब प्रबोधन करना, जिले में हिन्दू चेतना जागृत करना, गौरक्षा व गौ संवर्धन कार्य को गति देना, मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति हेतु जनजागरण, जिले के जनजाति क्षेत्रों व गांवों में धर्मांतरण की गतिविधियों को रोककर ऐसे तत्वों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया हेतु समाज को तैयार करना, संस्कारवान हिन्दू बनकर राष्ट्र की वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी रखकर उसके उत्कर्ष हेतु कार्य करने का सकारात्मक वातावरण निर्माण करना आयोजन का मुख्य उद्देश्य हेतु है।

प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने जनभागीदारी के लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि पाली प्रशासनिक जिले को संगठनात्मक दृष्टि से 3 जिलों सोजत, पाली व बाली में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक जिले में 5 प्रखंड व कुल 217 खण्ड इकाई बनी हुई है। व कुल 940 गांव इसमे शामिल है। सभी प्रखंड व खण्ड से लेकर ग्राम स्तर तक विश्व हिन्दू परिषद की सक्रिय कार्यकारिणी बनी हुई है उनके माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक गांव व कस्बे सहित घर- घर इस कार्यक्रम का निमंत्रण श्रीफल पहुंचाया जा रहा है। सभी जगह कार्यक्रम की तैयारियाँ भी जोरों पर चल रही हैं। समाज में उत्साह का वातावरण बना हुआ है।

पाली विभाग के संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व समविचारी संगठनों के प्रमुखों से सहयोग लेकर बड़ी संख्या में लोगों को इसमे सहभागि होने हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है। कार्यक्रम तैयारी की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस आयोजन के बाद क्षेत्र में समरसता भाव और प्रगाढ़ होगा तथा हिन्दू समाज जागृत होकर अपने स्वाभिमान के साथ जीवन जियेगा, गौसंरक्षण होगा, गांव-ढाणी व शहर तक हिंदुत्व की लहर उठेगी, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित होगा।

कार्यक्रम को लेकर जिले के करीब 80 समाज को न्योता दिया गया है इसको लेकर शनिवार को हर समाज प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमे अध्यक्ष, सचिव, मंत्री,नवयुवक मंडलो को भी बेठक का न्योता दिया साथ ही 32 संगठनों को भी निमंत्रण दिया गया । कार्यक्रम में पाली विभाग से आमजन के आने के लिए 500 बस की व्यवस्था की गई है ओर लगभग 2000 निजी वाहन के साथ 2000 बाइक के पार्किंग की व्यवस्था भी की जाती है कार्यक्रम के लिये 3 वाटर प्रुफ डॉम लगाए गए है साथ ही 1500×1500 का एरिया में टेंट कार्य किया जाएगा । पत्रकारवार्ता के पश्चात जिला अध्य्क्ष नरेंद्र माछर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

50
4463 views