
खेरवाड़ा के नयागांव में सांसद रावत के खिलाफ प्रदर्शन कांग्रेस की ओछी मानसिकता
जिला अध्यक्ष तेली ने जताया कड़ा आक्रोश,... कहा सभी आरोपी गिरफ्तार हो
खेरवाड़ा के नयागांव में सांसद रावत के खिलाफ प्रदर्शन कांग्रेस की ओछी मानसिकता
जिलाध्यक्ष ने घटनाक्रम पर कड़ा आक्रोश जताया ....कहा सभी आरोपी शीघ्र गिरफ्तार हो
जिलाध्यक्ष ने कहा यह कदम कांग्रेस की बौखलाहट
उदयपुर/खेरवाड़ा : खेरवाड़ा के नयागांव में उदयपुर लोकसभा सांसद डा मन्नालाल रावत के खिलाफ काले झंडे दिखाने ओर हंगामे पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने कड़ा आक्रोश जताते हुए कहा कि कांग्रेस और इस घटना में लिप्त षड्यंत्रकारी ये जान ले कि उन्हें सड़को पर उतरना मुश्किल होगा यदि उन्हीं की भाषा में जवाब देने की ठानी तो ।
जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा जनजाति क्षेत्रों में करवाए जा रहे विकास कार्यों से बौखला गई है उन्हें आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्य होते देख अच्छा नहीं लग रहा है।
यह कदम उनकी हताशा ,निराशा और कुंठा में उठाया गया है ।
जिलाध्यक्ष तेली ने घटनाक्रम का पता लगते ही उदयपुर एसपी समेत खेरवाड़ा डिप्टी से इस मामले में सभी अराजक तत्वों की तुरंत गिरफ्तारी हेतु कहा है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टी के लोग अराजकता की निम्न स्तर की राजनीति कर रह रहे जो स्वच्छ लोकतंत्र में स्वीकार नहीं है अपने खोते जनाधार और पंचायती राज चुनावों में दिख रही हार से इनके नेता घबरा गए है।