logo

बुरहानपुर में गांधीजनों ने गांधी जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी आचार्य बाबा विनोदा भावे की जयंती मनाई।

बुरहानपुर मे गांधी जनो ने गांधी जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी आचार्य बाबा विनोबा भावे की जयन्ती मनाई

रिपोर्टर
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️

बुरहानपुर के गांधी जनो ने महात्मा गांधी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी, विश्व प्रसिद्ध भूदान आंदोलन के प्रणेता भारत रत्न आचार्य बाबा विनोबा भावे की जयन्ती 11 सितम्बर को मनाई l गांधी विचार की प्रमुख रचनात्मक संस्था जिला सर्वोदय मन्डल व गांधी शांति समिति ने समन्वित रुप से बाबा विनोबा की जयन्ती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर नगर के प्रसिध्द गांधी वादी सामाजिक चिन्तक श्री डा एस एम तारीक, श्री डा क्रुष्ण कुमार सुखवानी, श्री मुकेश राजे, श्री मो. सादिक जहाजवाला, श्री रमेश महाजन, श्री मुबशर अलि पिरजादा, श्री डा युसुफ खान, डा लारेब खान, श्री शुभम पगारे, श्री नासिर अली पिरजादा वसिम भाई पत्रकार, श्री रियाजुल हक अंसारी, श्री मकतुम मिया, श्री अताउल्ला खान, दिलिप तायडे आदि प्रमुख गांधी जनो नेबाबा विनोबा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गांधी जनो ने वर्तमान परिदृश्य में गांधी विनोबा विचार की प्रासंगिकता पर संवाद भी किया l वैचारिक संवाद सत्र मे नगर के प्रसिध्द गांधी वादी सामाजिक व राजनीतिक विचारक श्री डा एस एम तारीक, श्री रमेश महाजन, श्री मो. सादिक जहाजवाला, श्री कृष्ण कुमार सुखवानी ने भाग लिया और गांधी की अहिंसा और विनोबा की मैत्री, करुणा, जय जगत का विचार तथा सर्वोदय की भावना को समाज में बदलाव लाने व सामाजिक समरसता का वातावरण निर्मित करने के लिए आवश्यक बताया l मुख्य अतिथि डा एम एस तारीक ने संवाद सत्र को सम्बोधित करते हुये कहा कि विनोबा महात्मा गांधी के विचारों के महानतम संवाहक व गांधी विचार के प्रयोग धर्मी थे l इन दोनों महापुरुषो का जीवन अध्यात्म से प्रेरित था l और अपने आध्यात्मिक बल के कारण ही वे विलक्षण और महान थे l हिंसा, आतंक,अलगाव, अशान्ति, द्वेष नफरत पर आधारीत व्यवस्था मे बदलाव लाने के लिए उन्होने जीवन मे जो अहिंसक प्रयोग किये वे आज भी देश व दुनिया के लिए मार्गदर्शक है l

22
478 views