logo

*आज तोकापाल विकासखंड के ग्राम करंजी में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, करंजी की वार्षिक आमसभा का आयोजन सम्पन्न हुआ।

*//प्रेस विज्ञप्ति//*

*आज तोकापाल विकासखंड के ग्राम करंजी में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, करंजी की वार्षिक आमसभा का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री गोयल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।*

कार्यक्रम में करंजी संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के किसान भाई-बहनों ने भाग लिया। आमसभा में किसानों द्वारा क्षेत्रीय कृषि संबंधी समस्याओं, खाद-बीज की उपलब्धता, सहकारी ऋण, सिंचाई सुविधाओं, फसल बीमा और विपणन से जुड़ी समस्याओं को खुलकर साझा किया गया।

विधायक श्री गोयल ने उपस्थित किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि किसानों को समय पर सुविधा मिले तथा कोई भी किसान परेशान न हो।

उन्होंने आगे कहा कि सहकारी समितियां गांवों के आर्थिक विकास की रीढ़ होती हैं। समिति के माध्यम से किसानों को सुलभ दरों पर खाद, बीज, ऋण और अन्य कृषि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। ऐसी समितियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है, जिससे ग्रामीण जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।


कार्यक्रम के अंत में विधायक श्री गोयल ने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और शासन-प्रशासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री रैतूराम बघेल, श्री दशरथ कश्यप, ग्राम सरपंचगण, किसान और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति प्रबंधन द्वारा किया गया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।



____________________

5
635 views