logo

भारतीय किसान यूनियन की ग्राम पंचायत शंकरपुर केसराय बसारी जिगनी में सदस्यता बैठक संपन्न



मनीष कुमार
बाराबंकी जनपद के सूरतगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर केसराय बसारी जिगनी में भारतीय किसान यूनियन (आराजनीतिक) संगठन के विस्तार व सदस्यता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा एवं तहसील उपाध्यक्ष रामनगर डब्लू खान ने की, जबकि संचालन ब्लॉक उपाध्यक्ष मनीराम रावत ने किया।

बैठक में ग्राम महिला अध्यक्ष राम प्यारी की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की और संगठन की नीतियों पर चलने का संकल्प लिया। बैठक में आगामी 18 सितंबर 2025 को बाराबंकी में आयोजित होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई।

इस अवसर पर न्याय पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, ग्राम अध्यक्ष देवी दयाल, अरविंद कुमार वर्मा, ग्राम महामंत्री सती शंकर वर्मा, महिला कार्यकर्ता राम प्यारी, मंजू रावत, रामकली, रामदुलारी, सोहनलाल गौतम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और किसानों की समस्याओं को प्रभावशाली ढंग से उठाना रहा।

32
1086 views