हरियाणा के कैथल जिले में गुरुवार को जिला न्यायलय में गवाह के रूप में पेशी पर आए एक इंस्पेक्टर राजेश कुमार को लॉकअप में बंद कर दिया. इंस्पेक्टर राजेश अ
हरियाणा के कैथल जिले में गुरुवार को जिला न्यायलय में गवाह के रूप में पेशी पर आए एक इंस्पेक्टर राजेश कुमार को लॉकअप में बंद कर दिया. इंस्पेक्टर राजेश अतिरिक्त सेशन जज मोहित अग्रवाल की कोर्ट में हत्या के केश जांच अधिकारी के रूप में अपनी गवाही देने आए थे, लेकिन आधा घंटा लेट होने के चलते अदालत ने फटकार लगाते हुए इंस्पेक्टर को लॉकअप में बंद करने के आदेश सुना दिए. इतना ही नहीं न्यायालय ने उनकी सैलरी अटैच करने की भी सजा सुना दी.
#KaithalNews #HARYANA #CourtNews #Latestnews #LatestUpdates #ABPNews