logo

श्रीगंगानगर जिले के 23 केंद्रों पर 43 वर्ष से ऊपर आयु वालों का वैक्सीनेशन होगा

13.05.2021 को जिले के 23 केंद्रों पर 45 वर्ष आयु से ऊपर वालों के वैक्सिनेशन होगा। नियमित दिनों की तरह मौके पर ही पहचान पत्र दिखाने पर पंजीकरण कर कोविड_वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी केंद्रों पर दूसरी डोज लगवाने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। यूपीएचसी सूरतगढ में कोवेक्सिन के अलावा अन्य समस्त केंद्रों पर कोविशिल्ड लगेगी। 

Note 01 = #कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 से 42 दिन और #कोविशील्ड की दूसरी डोज 42 से 56 दिन तक लगवाई जा सकती है.
Note 02 = 18+ वालों के लिए आज कोई स्लॉट ओपन नहीं होगा, जैसे ही कोई सूचना होगी तत्काल अपडेट देंगे।

79
17508 views
  
1 shares