logo

हरदोई-लखनऊ रोड पर बेकाबू रोडवेज बस पलटी, 05 की मौत, कई यात्री हुए घायल

#लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में गोलाकुआं के पास गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही थी। बस अचानक बेकाबू होकर खाई में पलट गई। टैंकर की टक्कर के बाद बस के बेकाबू होने की बात सामने आई है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कई लोग बस के नीचे दब गए थे। उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी। काकोरी के गोलाकुआं के पास बस की टैंकर से टक्कर हो गई। इससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस पहले सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में लेती चली गई और फिर 20 फीट गहरी खाई पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

सीएम योगी ने लिया हादसे पर संज्ञान:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे संज्ञान लिया है। उन्होंने बस हादसे पर दुख जताते हुए अफसरों को मौके पर जाकर राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के अस्पताल में इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

14
625 views
110 comment  
1 shares