logo

निया जत्रा में सद्धालुओ भीड़ उमड़ पड़ी

ओड़िसा के कालाहाण्डी जिले के जुनागढ़ ब्लॉक के भेरिगुड़ा गाँव मे निया जत्रा पूजा विधान बड़े ही धूम धाम से मनाया गया या दूर-दूर से सद्धालु भक्तों ने आकर अपनी मन्नते भी मांगी और देवी देवतों से आशिर्वाद लिया । और मन्नते पूरी होने पर चढ़वा भी चढ़ाऐ। जात्रा में खास बात यह रही कि जलते हुए अंगार के ऊपर से नंगे पांव इस छोर से उस छोर तक आना-जाना करते रहे जत्रा में देवी देवता ।

4
133 views