logo

बीकानेर के श्री हनुमान प्रसाद सोनी ने पूरी की रामदेवरा की 34वीं पैदल यात्रा, बाबा रामदेव के अनोखे भक्त

बीकानेर।
रामदेवरा मेले के पावन अवसर पर बीकानेर के श्री हनुमान प्रसाद जी सोनी ने अपनी 34वीं पैदल यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण की। बाबा रामदेव के प्रति उनकी अगाध श्रद्धा और समर्पण का यह अनूठा उदाहरण है।

श्री सोनी बीते 34 वर्षों से लगातार बीकानेर से रामदेवरा तक की पैदल यात्रा करते आ रहे हैं। उनकी यह भक्ति और निष्ठा उन्हें बाबा रामदेव के अनन्य भक्तों में शामिल करती है।

इंडियन केसरी डिजीटल न्यूज के संवाददाता प्रदीप कुमार रावतसरीया से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि हर वर्ष वे पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहनकर यात्रा पर निकलते हैं, जिससे उनकी एक अलग ही पहचान बन गई है।

बाबा रामदेव के इस अनोखे भक्त को देखकर राहगीर भी प्रेरित होते हैं और उनके जज़्बे को सलाम करते हैं

20
1238 views