logo

गरीब महिला की रोज़ी-रोटी पर डाका – 14 बकरा-बकरी चोरी, न्याय की गुहार जनसुनवाई से थाने तक दौड़ी सुनीता कोल, 14 बकरा-बकरी की तलाश में न्याय की आस


कैमोर। कैमोर थाने अंतर्गत ग्राम नन्हवारा की गरीब महिला सुनीता कोल के घर से 14 बकरा-बकरी चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि सुनीता कोल के परिवार की जीविका का मुख्य साधन यही बकरा-बकरी थे, जिनके सहारे वह परिवार का भरण-पोषण करती थीं।

सुनीता कोल ने जानकारी देते हुए कहा कि बकरा-बकरी चोरी जाने के बाद उन्होंने स्वयं प्रयास कर यह पता लगाया कि पशुओं को किसके द्वारा ले जाया गया है। इसके बाद उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए सबसे पहले जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया और फिर कैमोर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता का कहना है कि गरीब परिवार के लिए बकरा-बकरी ही जीवनयापन का सहारा हैं। उनकी चोरी से अब पूरा परिवार गंभीर संकट में है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर चोरी गए बकरा-बकरी वापस दिलाने और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से गरीब परिवारों पर गहरा असर पड़ता है। साथ ही क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने की भी आवश्यकता है।

अब देखना यह होगा कि कैमोर पुलिस इस मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करती है और सुनीता कोल को न्याय दिलाने में कितना समय लगता है।

16
1792 views