logo

2 किलो 30 ग्राम अवैध गांजा पकड़ा

छतरपुर। सटई थाना पुलिस को सूचना मिली कि अमरपुरा गांव के पहले नदी के निर्माणाधीन पुल के पास दो व्यक्ति अवैध गांजा बेचने के लिए मोटरसाइकिल लेकर खड़े हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची जहां दो व्यक्ति मोटरसाइकिल लिए खड़े हुए मिले जो पुलिस को देख कर भागे। पुलिस ने रमेश पिता तीरथ रैकवार उम्र 30 साल निवासी टपरियन बहारगंज, एवं गया पटेल पिता महेश पटेल उम्र 40 साल निवासी पठारीकला थाना बिजावर को गिरफ्तार किया एवं आरोपी रमेश के पास से एक बोरी में अवैध गांजा 2 किलो 30 ग्राम जब्त किया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक  छतरपुर एवं सीताराम आवास्या एसडीओपी बिजावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सटई उप निरीक्षक प्रदीप सराफ, एएस आई एलएन तिवारी ,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 990 सोहेल हाशमी , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 81 कामता प्रसाद , आरक्षक 65 कृष्ण प्रताप सिंह, आरक्षक 195 दानिश अली , आरक्षक 889 अंकित पुरोहित (थाना सटई) आरक्षक 858 संजय साहू, आरक्षक 383 हाकिम (एसडीओपी कार्यालय बिजावर )की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

119
14864 views