तृतीय सीनियर राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल के खिलाड़ियों का ट्रायल से होगा चयन
सराहां 11 सितम्बर : गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाले तृतीय सीनियर राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ट्रायल से हिमाचल टीम का चयन होगा। हिमालयन टी-10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष यदुराज चौहान व सिरमौर जिला अध्यक्ष देवराज पुंडीर (चिपी) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुछ शहरों में राज्य टीम के लिए खिलाड़ियों के लिए ट्रायल कैंप आयोजित किया जा रहे हैं। महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। राज्य टीम के चयन के लिए ट्रायल सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां में 14 सितंबर को क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 9 बजे आयोजित होगा। वही जिला चंबा में 21 सितंबर को डलहौजी क्रिकेट अकादमी बकरोता में होगा। जबकि जिला शिमला में भी 21 सितंबर को भट्टाकुफर, ग्राउंड शिमला में आयोजित होगा। चयनित टीमें तृतीय सीनियर राष्ट्रीय टी-10 टेनिस क्रिकेट चैम्पियनशिप (पुरुष एवं महिला) में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो 9 से 13 अक्टूबर गांधीनगर गुजरात में आयोजित होगी। जिला सिरमौर अध्यक्ष देवराज पुंडीर (चिपी) ने बताया कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ट्रायल में भाग लेने और अपना कौशल दिखाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।ताकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल सके।