logo

(दानिश आलम फारुकी) समाज में फैली बुराइयों को लेकर जमीयत उलेमा नजीबाबाद ने की बैठक

नजीबाबाद के मौहल्ला पठानपुरा स्थिति मदरसा अनवारूल उलूम में जमियत उलेमा ए नजीबाबाद की एक बैठक शहर अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद असलम क़ासमी की अध्यक्षता और मुफ्ति जावेद के संचालन में आयोजित हुई जिसमें जमियत उलेमा के पदाधिकारी उलेमा ने भाग लिया बैठक में समाज में बढ़ती हुई, बददीन और बेहयाई, युवाओं का इस्लाम से दूरी पर ग़ोर फिक्र किया गया समाज को सही रास्ते पर लाने के लिए उलेमाओं ने अपनी अपनी राय रखी, बैठक में आठ दिनों का एक इस्लामी कार्यक्रम को कराने का प्रस्ताव रखा गया
जिसको पास कर दिया गया
मस्जिद कोल्हू वाली मौहल्ला मुगलुशाह में लगातार आठ दिनों तक इशा की नमाज़ के बाद लगभग एक घंटे तक (नबी ए पाक) की ज़िन्दगी पर रोशनी डाली जाएगी अल्लाह के रसूल ने अपनी जिंदगी कैसे गुज़ारी है ।
ताकि समाज में फैली हुई गन्दी ,बददीन, बेहयाई को खत्म किया जा सके
तारीख 21 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा, जिसमें बड़े बड़े उलेमा देवबंद, सहारनपुर ,मुरादाबाद आदि जगहों से तशरीफ़ लाएंगे बैठक में मौजूद मौलाना मोहम्मद असलम क़ासमी, मुफ्ती इसरार अहमद साहब, हाफिज तस्लीम, मौलाना इम्तियाज, क़ारी मोहम्मद फहीम, क़ारी आरिफ, क़ारी मोहम्मद साजिद, मुफ्ति मोहम्मद गुफरान, इंजीनियर अरीबुरर्हमान, नदीम फारूकी आदि मौजूद रहे ।

5
94 views