logo

हिसार के डॉ. संदीप चाहर ने पूरी की चीन में फैलोशिप, ऐसा करने वाले देश के पहले डाक्टर; अग्रोहा मेडिकल में कार्यरत

हिसार | हरियाणा और हिंदुस्तान के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. यहां हिसार जिले के एक चिकित्सक ने चीन में हैंड एंड माइक्रो वैस्कुलर सर्जरी में फैलोशिप पूरी की हैं. चीन सरकार ने उन्हें फैलोशिप के लिए आमंत्रित किया था. वे इस फैलोशिप को पूरा करने वाले हिंदुस्तान के पहले डाक्टर बन गए हैं.
मिलेगा उच्चस्तरीय उपचार
हिसार जिले के प्रसिद्ध गांव बनभौरी निवासी डॉ. संदीप चाहर चीन ने फैलोशिप पूरी कर देश लौटे हैं. फिलहाल, वह अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग में अस्सिटेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि चीन में सीखे अनुभवों से मरीजों को उच्चस्तरीय उपचार की सुविधा उपलब्ध कराएंगे.
चीन में उन्होंने विशेष रूप से कटी हुई उंगली व हाथ को फिर से जोड़ना, क्षतिग्रस्त अंगों का पुनर्निर्माण और नई उंगली का निर्माण जैसी सर्जरी के बारे में गहनता से प्रशिक्षण लेते हुए निपुणता हासिल की है.

76
2656 views